आपदा प्रभावित लोगों की मदद कर रही पुलिस

नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा के कुमाल्डा क्षेत्र में बीती 19 व 20 अगस्त की मध्यरात्रि को आई आपदा के बाद पुलिस भी आपदा क्षेत्र में आम लोगों की मदद को लगी है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कुमाल्डा क्षेत्रान्तर्गत आयी आपदा से ग्रस्त गांव चिफलडी, ग्वालि व डांडा गांवों में अति दुर्गम रास्तों व नदी नालों से होकर टिहरी पुलिस के कर्मचारीयों ने आपदा से प्रभावित परिवार जनों के घर-घर जाकर मुलाकात कर संवेदना प्रकट की है। पुलिस के जवानों ने प्रशासन का राशन वितरण सहित तमाम आपदा राहत के कामों में मदद करने का काम कर रही है। आपदा प्रभावित की हर संभव मदद के लिए पुलिस के कर्मचारी काम कर रहे हैं। पुलिस के आपदा क्षेत्र के तमाम तरह की मदद के लिए जो भी काल आ रही है। उस पर तत्परता से काम किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने राशन की समस्या की बात बताई तो गांव तक राशन पहुंचाने का प्रबंध किया गया। पुलिस के जवानों व कार्मिकों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों राहत में तत्परता से मदद करने के निर्देश दिये गये हैं।


शेयर करें