आपदा पीड़ितों की सहायता को आगे आया अवेकन फाउंडेशन

विकासनगर। जाखन गांव में आई आपदा से पीड़ित ग्रामीणों की सहायता के लिए अवेकन फाउंडेशन हरबर्टपुर आगे आया है। फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि वहां पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण आपदा राहत शिविर में जीवन गुजार रहे हैं, जिनके लिए कपड़े और रोजमर्रा का अन्य सामान मुहैया कराया गया। जूनियर हाईस्कूल पष्टा में बने अस्थाई शरणगाह में आपदा पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने पहुंचे अवेकन फाउंडेशन के पदाधिकारी शीशपाल ने कहा कि जाखन गांव के ग्रामीणों के घर आपदा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में मानवीय सहायता प्रदान करना हर किसी के लिए आवश्यक है। फाउंडेशन ने राहत शिविर में रह रहे डेढ़ सौ लोगों के लिए कपड़े और अन्य सामान मुहैया कराया। फाउंडेशन के प्रिंस कुमार का कहना है कि परेशानी से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। ऐसे समय में ही सामाजिक दायित्व निभाना अनिवार्य होता है। भारतीय संस्कृति की यही विशेषता है कि हमारा पड़ोसी अगर भूखा है तो हम शांति से कैसे सो सकते हैं। हमें उसकी मदद के लिए आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सहायता की पहली खेप है, जरूरत पड़ने पर खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान अनंत सोलंकी, सुरेश नौटियाल, हुकम सिंह चौधरी, देवेश, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।