रोडवेज कर्मियों के धरने को आप ने दिया समर्थन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में विगत पांच माह से वेतन ना मिलने से क्षुब्ध एवं लंबे समय से धरने पर बैठे रोडवेज कर्मियों से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, अमित जोशी एवं अल्मोड़ा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आज अल्मोड़ा रोडवेज वर्कशॉप जाकर उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए समर्थन दिया। साथ ही यह भी कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार सभी वर्ग के लोग व्यापारी, किसान, छात्र संगठन एवं अब रोडवेज कर्मी सरकार की नीतियों के शिकार हुए पड़े हैं इसको लेकर हम पूरे प्रदेश के अंदर आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक उतरने का काम करेंगे। रोडवेज कर्मियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नंदन लाल साह, प्रकाश कांडपाल, रोहित सिंह, आनन्द सिंह बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे


Exit mobile version