सड़क मार्ग बंद करने को लेकर चौबटिया क्षेत्रवासियों में रोष

अल्मोड़ा/रानीखेत। चौबटिया क्षेत्रवासियों ने सेना की 99 माउंटेन ब्रिगेड की 27 पंजाब रेजीमेंट पर ग्रामीणों और लोकल टैक्सी चालकों व स्थानीय जनता को बेवजह परेशान करने आरोप लगाया है। कहा कि सेना द्वारा कलनू- देहोली सड़क को बंद कर जगह जगह सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ग्रामीणों के वाहनों को मार्ग से नहीं जाने दिया जा रहा। ग्रामीणों, चौबटिया वासियों व टैक्सी चालकों ने रानीखेत पहुंचकर इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट को विगत 6 दिन पहले ज्ञापन दिया था तथा कारवाई की मांग उठाई थी, इसी के तहत आज नागपानी -देहोली मोटर मार्ग व झूला देवी-चौबटिया मोटर मार्ग को स्थानीय जनता व ग्रामीणों के लिए बंद किए जाने को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। विगत छः महीने से सेना द्वारा आम नागरिकों व ग्रामीणों के लिए यह मार्ग बंद किए गए हैं जिसे लेकर आज मंगलवार तहसील सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सैन्य अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की गई, जिसमें सेना की ओर से कैप्टन गौरव शुक्ला अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे साथ ही क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल व ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा सड़क या आम रास्तों को आम नागरिकों के लिए बंद नहीं किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि सेना द्वारा आम जनता व ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह जनता को बेवजह परेशान नहीं किया जाए।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version