ए प्लस स्टुडियो का उत्तराखंडी गीत संगीत संध्या 26 को



देहरादून। उत्तराखंड के लोकसंगीत व कलाकारों के उत्थान में लगा ए प्लस स्टूडियो अपनी स्थापना दिवस पर उत्तराखंडी गीत संगीत संध्या का आयोजन 26 फरवरी को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में करेगा। इसका उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। दून लाइब्रेरी के निकट हुई प्रेसवार्ता में स्टुडियो संस्थापक व संगीतकार रणजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले 27 साल से उत्तराखंड की संस्कृति क्षेत्र में काम कर रहे हैं। स्टूडियो ने पिछले 4 साल में करीब 100 लोक कलाकारों के गीतों की निशुल्क रिकॉर्डिंग की है। ये वह कलाकार हैं जो स्टुडियो आकर रिकॉर्डिंग नहीं करा पाते। इन लोगों के लिए प्लस स्टूडियो की टीम गांव-गांव जाकर निशुल्क रिकॉर्डिंग करती है। स्टूडियो अपनी वर्षगांठ पर उत्तराखंड के पारंपरिक गीत एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति व वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित करता है। इस बार 100 लोग सम्मानित होंगे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी करेंगे। इस बार के खास कार्यक्रम में डीडीहाट पिथौरागढ़ का छोलिया नृत्य, थडिया चौफ़ला, झोड़ा चांचरी की प्रस्तुति होगी। बेडू पाको गीत पर 25 बच्चों की नृत्य प्रस्तुति, सामूहिक गीत व मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।