रामगढ़ में सिडकुल को जमीन देने के विरोध में व्यापारी

हल्द्वानी। रामगढ़ में उद्यान विभाग की जमीन सिडकुल को दिए जाने का व्यापारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सरकार की इस कवायद पर विरोध दर्ज करवाया है। संगठन के किसान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र मेर सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर से मिला। व्यापारियों का कहना है कि पहाड़ में सिडकुल बनाना पर्यावरण के लिए घातक होगा। संगठन अध्यक्ष कुंवर ने बताया कि इस मामले मं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता की है। साथ ही भीमताल में बनाए गए सिड़कुल का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान मैदानों में बनाए गए हैं और उद्योग पहाड़ों में क्यों लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मामले में विचार करने की मांग की है।