
नई टिहरी। बीती देर रात को चम्बा-कोटी कालोनी सड़क मार्ग पर ग्राम पाली के समीप 1 वाहन खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां पर उनको ट्रीटमेंट दिया गया। एसडीआरएफ के कविंद्र सजवाण ने बताया कि एक वाहन जो हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रहा था। जिसे चालक दान सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी छोटो मणि थाना धरासू उत्तरकाशी चला रहा था। कार में चालक सहित रणवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी व महेश पुत्र रमन भाई निवासी बड़ोदरा गुजरात सवार थे। चंबा से लगभग पांच किमी आगे जाकर यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीनों ही घायल हो गये। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी भर्ती करवाया गया है।