
पौड़ी। जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड से निपटने और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को परखने, चिकित्सा प्रबंधन का परीक्षण करने के साथ ही चिकित्सा तंत्र को सक्रिय करने को लेकर सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आइसोलेशन बैड की क्षमता, ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता, आइसीयू बैड वैंटीलेटर की सुविधा, डाक्टर,नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्करों की उपलब्धता आदि पर केन्द्रित रही। मॉकड्रिल को लेकर अफसरों की तैनाती भी की गई। अफसरों ने मॉकड्रिल के बाद अपनी रिपोर्ट दी। पौड़ी के मुख्य चिकत्ससा अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल की निगरानी के लिए निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को चिकित्सालयों में भेजा गया। अफसरों ने मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया । मॉकड्रिल के बाद बताया गया कि जनपद में कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थाएं ठीक है। बताया गया कि 396 आइसोलेशन बैड, 167आईसीयू बैड जिले में उपलब्ध हैं । साथ ही 119 वेंटीलेटर क्रियाशील स्थिति में हैं । इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को ट्रनिंग दी जा चुकी है। जनपद में कोविड टीकाकरण से छुटे लोगों का टीकाकरण को लेकर कदम उठाएं जा रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार जिले में सभी स्तर पर प्रबंधन को मजबूत किया जा रहा है। इस दौरान सभी से मास्क पहने और भीड-भाड़ वाले इलाकों में सामाजिक दूरी का पालन करने आदि के भी सुझाव मिले है। धुमाकोट संवाददाता के मुताबिक मंगलवार नैनीडांडा में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसटेक्टर, पीपी किट और बैड सहित सभी आवश्यक उपकरणों की जांच भी हुई। उपकरण क्रियाशील पाए गए।