देहरादून फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई ‘द व्हील ऑफ टाईम‘
हरिद्वार। फिल्म प्रोडक्शन हाऊस अहाना क्रिएशन द्वारा निर्मित फिल्म ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ सातवें देहरादून फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चयनित हुई है। 11 नवम्बर को देहरादून स्थित सिल्वर सिटी मॉल में फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। फिल्म के निर्माता रघवेंद्र शर्मा व सह निर्माता अभिषेक ने बताया कि फिल्म में कोरोना काल से वर्तमान तक की परिस्थितियों को दर्शाया गया है। फिल्म की पूरी शूटिंग हरिद्वार के शिवालिक नगर में की गयी है। फिल्म में मुख्य किरदार आहना शर्मा ने निभाया है। बाल कलाकार छह वर्षीय आहना शर्मा ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन जागेश सिंह ने किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण की दृष्टि से उत्तराखण्ड एक आदर्श स्थान है। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ में संजय धीमान, अर्चना सिंह, दिनेश, रंजना, अरविन्द, अंश राजपूत, ़ऋतिक मित्तल, शिखा, सीमा आदि कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।