
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम और मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। बुधवार को 43 लोगों ने एलाइजा जांच करायी। इनमें से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुनिकीरेती के चौदहबीघा में एक ही दिन में नौ नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले मंगलवार को डेंगू के 17 नए मामले आए थे। दूसरे दिन बुधवार को भी बड़ी संख्या में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में तेज बुखार, उल्टी, बदन दर्द, शरीर में लाल रंग के चकत्ते की शिकायत लेकर आए 43 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने डेंगू जांच कराने की सलाह दी। दोपहर बाद सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की। इसमें 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि बुधवार को सबसे ज्यादा मामले मुनिकीरेती नगर पालिका के चौदहबीघा ढालवाला क्षेत्र में आए हैं, इनमें 40 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 24 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय महिला, राजीवग्राम ढालवाला में 5 वर्षीय बालिका, 48 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरूष हैं। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के रेलवे रोड में 25 वर्षीय युवक, बापू्ग्राम में 25 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवती, मंसा देवी में 17 वर्षीय किशोर, गुमानीवाला में 52 वर्षीय पुरूष, कुम्हारबाड़ा में 5 वर्षीय बालक, आशुतोषनगर में 37 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय युवक, चंद्रेश्वरनगर में 19 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, शिवाजीनगर में 27 वर्षीय युवती, मायाकुंड में 14 वर्षीय किशोरी, काले की ढाल में 14 वर्षीय किशोरी और तपोवन में 20 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है।

