मानव तस्करी में एक बांग्लादेशी युवती समेत तीन लोग गिरफ्तार

मानव तस्करी में एक बांग्लादेशी युवती समेत तीन लोग गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने एक मानव तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मानव तस्करी कर अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा था। बांग्लादेशी युवती के पास से पुलिस ने एक भारतीय और एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 28700 रुपये और 1009 बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की है। गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखबिर से एसओजी को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली। इस पर ट्रांजिट कैंप फुलसुंगा स्थित सावित्री कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी कर एक युवती, एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। छानबीन में युवती के पास से एक बांग्लादेशी, एक भारतीय पासपोर्ट और कुछ बांग्लादेशी मुद्रा मिली। इससे उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई। वहीं 28700 रुपये और 1009 बांग्लादेशी मुद्रा भी पुलिस ने बरामद की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल मलिक निवासी नगरिया खुर्द कला पीलीभीत यूपी हाल निवासी सावित्री कॉलोनी फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा, ट्रांजिट कैंप बताया। युवती ग्राम आबलपुर जिला मांगोरा, बांग्लादेश की और महिला छुरिया मोहल्ला तुगलकागबाद साउथ दिल्ली की रहने वाली है। कुछ समय पहले से युवती और महिला अनिल के साथ सावित्री कॉलोनी में रह रही थी। अनिल के अनुसार तीनों काफी समय से क्षेत्र में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार चला रहे थे। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करें..