बोल्डर आने से दस घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
नई टिहरी। भारी बोल्डर आने के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात बछेलीखाल व साकनीधार के बीच बाधित हो गया। एनएच की ओर से यहां पर दोनों ओर मशीनें लगाकर करीब दस घंटे बाद राजमार्ग शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक खोला गया। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने मलेथा सहित देवप्रयाग से चाका-गजा होकर ऋषिकेश के लिए यातायात डायवर्ट किया। बीते शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे साकनीधार व बच्छेलीखाल के बीच पहाड़ी से भारी चट्टानी मलबा राजमार्ग पर जा गिरा। जिससे कई मीटर हिस्से तक भारी बोल्डर फैल गया। एनएच श्रीनगर ने मशीनों से मलबा व बोल्डरों को रात में हटाने का कार्य शुरू किया। लेकिन लगातार चट्टान गिरने का सिलसिला जारी होने से यहां मलबा सफाई का काम बंद करना पड़ा। एसएचओ देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि राजमार्ग बाधित होने पर श्रीनगर व पौड़ी की ओर से आने वाले यातायात को चाका-गजा की ओर डायवर्ट कर ऋषिकेश भेजा गया। उधर, एनएच की टीम ने दस घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। जिसके बाद देर रात ऋषिकेश की ओर से चले वाहन यहां से निकल पाए। राजमार्ग बाधित होने से क्षेत्र में शनिवार को सब्जी, अखबार, दूध की आपूर्ति भी देर से हुई। जबकि सुबह की नियमित बस सेवाएं भी प्रभावित रही। एसएचओ के अनुसार राजमार्ग बन्द होने की सूचना पर ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनो को यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से देवप्रयाग में ही रोक दिया गया था।