रिमझिम बारिश से टिहरी का मौसम हुआ सुहाना
नई टिहरी। जनपद में सुबह से ही निरंतर हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हुआ है। तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण टिहरी नगर के बाजारों में सुनापन छाया रहा। लोग जरूरी कामों से घर से बाहर निकले। बारिश के साथ ही मानूसन की आहट भी पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू होने से आपदा को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
जनपद में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। मौसम में धुंध के साथ ही बारिश की रिमझिम बौछारों से मौसम ठंडा व सुहाना बना है। लोग जरूरी कामों से घरों से बाहर निकलते नजर आये। सरकारी महकमों में आम लोगों की आवाजाही भी कम दिखी। विभागीय कर्मचारी-अधिकारी भी कार्यालयों में बैठे नजर आये। मौसम विभाग की शनिवार को भारी वर्षा की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये हैं। डीएम इवा श्रीवास्तव ने इस समय विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी व पीआईयू किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने के साथ ही ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क व समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। कहा कि संवेदनशील ग्रामों व क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी। सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आपदा के उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। जिला पंचायतराज अधिकारी टिहरी गढ़वाल को पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रसारित करवाने के निर्देशित दिये गये हैं। आपदा की दशा में सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र (आपदा नियंत्रण कक्ष) टिहरी गढ़वाल के फोन नंबर 01376-234793, 233433 के साथ ही टोल फ्री नंबर 01376-1077 और मोबाइल नंबर 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर दी जाय।