गंगनहर में बहे 5 दोस्त, दो की मौत, तीन युवकों को सुरक्षित निकाला

रुड़की। गंगनहर की तेज धारा में पांच दोस्त बह गए। शोर-शराबा होने पर राहगीर मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर जल पुलिस ने गंगनहर में बचाव अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस ने तीन युवकों को सुरक्षित गंगनहर से बाहर निकाल लिया। जबकि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवकों के परिवारों में मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है। सोलानी पार्क के पास दोपहर के वक्त गर्मी से निजात पाने के लिए पांच दोस्त गंगनहर किनारे पहुंचे। जहां उन्होंने नहाने की तैयारी शुरू कर दी और पांचों गंगनहर में उतर कर नहाने लगे। इस बीच गंगनहर के तेज बहाव में पांचों बहने लगे। राहगीरों के शोर मचाने पर जल पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने गंगनहर में छलांग लगाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर अजय निवासी चौली सहाबुद्दीन भगवानपुर, राहुल और बादल निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर को बचा लिया। जबकि रूपेश निवासी शाहपुर भगवानपुर और सागर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर की गंगनहर में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शवों को जल पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाला। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि गंगनहर में नहाने के दौरान हादसा हुआ है। पांचों दोस्त भगवानपुर से रुड़की घूमने के लिए आए थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!