स्वास्थ्य ठीक न होने से 190 घोड़े खच्चर यात्रा में जाने से रोके

रुद्रप्रयाग। पशुपालन विभाग द्वारा तैनात टीम केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों पर लगातार नजर रख रही है। डॉ. राजीव कुमार गोयल, डॉ. दीप मणि गुप्ता, डॉ. अमित सिंह द्वारा केदारनाथ मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों का स्वस्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जबकि विभाग की दूसरी टीम में शामिल डॉ. सत्येंद्र यादव, डॉ. आकाश उनियाल, पशुधन प्रसार अधिकारी अफजल एवं सुशील सैनी के साथ ही ब्रुक इंडिया की संयुक्त टीम द्वारा केदारनाथ मार्ग पर चलने वाले घोड़े खचरों का गौरीकुंड में इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग की एक टीम सोनप्रयाग, लिंचौली और एक टीम केदारनाथ में तैनात है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशीष रावत ने बताया कि सभी जगहों पर घोड़े खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। अभी तक कुल 1435 घोड़े एवं खच्चरों का इलाज किया गया है जबकि 1950 घोड़े खचरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। 190 घोड़े खचरों को स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से यात्रा में प्रतिभाग करने से रोका गया है। बिना लाइसेंस के चलने वाले 24 घोड़ा संचालकों का चालान भी किया गया है। जबकि 6 पशुपालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में एफआईआर की गई है। इसके साथ टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है जिसमें 20 पीआरडी के जवान है जिनको 4 टीम में विभाजित किया गया है। पहली टीम गौरीकुंड से जंगल चट्टी तक निगरानी कर रही है जबकि दूसरी टीम जंगल चट्टी से भीमबली, तीसरी टीम भीमबली से लिंचौली और चौथी टीम लिंचौली से केदारनाथ बेस कैंप तक निगरानी कर रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!