रंजिश को लेकर गांव के दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

रुड़की।  रंजिश के चलते गांव के दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बताई गई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के पास अभी तक कोई तहरीर नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर ढाढेकी निवासी दो पक्षों में संघर्ष हो गया। बुधवार की रात को हुए संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। जिनमें महिलाओं के साथ अभद्रता की जाने के लिए आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है। जिसका नाम नैन सिंह बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जिनमें से एक घायल नैन सिंह की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है अन्य घायलों में एक पक्ष के रामा, सागर, विशाल, दीपक, तथा रवि जबकि दूसरे पक्ष के नैन सिंह सहित संजू, स्नेहलता तथा अमरेश शामिल हैं। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रफत अली का कहना है कि इस संबंध में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।