फैक्ट्रीकर्मी ने गंगनहर में लगाई छलांग, मौत

रुड़की। फैक्ट्रीकर्मी ने गणेशपुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने लोगों की मदद से गंगनहर से फैक्ट्रीकर्मी का शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कृष्णानगर निवासी 30 वर्षीय फैक्ट्री कर्मी साइकिल लेकर देवभूमि की फैक्ट्री के लिए घर से निकला था लेकिन वह फैक्ट्री जाने के बजाय गंगनहर पुल के पास पहुंच गया। उसने इधर-उधर देखने के बाद साइकिल खड़ी की और गंगनहर में छलांग लगा दी। लोगों ने फैक्ट्रीकर्मी के गंगनहर में छलांग लगाने पर शोर मचा दिया।
इसके बाद पुलिस भी दौड़ कर घटनास्थल के आसपास पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से फैक्ट्रीकर्मी का शव कुछ ही दूरी पर गंगनहर से बरामद कर लिया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी आत्महत्या के कारण की कोई वजह सामने नहीं आई है।

error: Share this page as it is...!!!!