हल्द्वानी में डॉक्टर से तीन करोड़ रंगदारी की मांग, कक्षा 3 का छात्र निकला आरोपी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के डा. वैभव कुच्छल को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर तीन करोड़ की रंगदारी की मांग की गई थी और ऐसा नहीं करने पर बच्चा उठाने की धमकी दी थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया जब धमकी देने वाला आरोपी कक्षा 3 का छात्र निकला। बच्चे का कहना है कि यह उसने प्रैंक करने के लिए अनजान नंबर मिला दिया था। हांलांकि डाक्टर पुलिस के इस खुलासे से सहमत नहीं हैं।

डा. वैभव कुच्छल ने पुलिस को बताया कि 9 मई को उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, पहली बार आवाज सुनने में लगा कि दूसरी तरफ से कोई बच्चा बात कर रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने फोन काट दिया लेकिन दुबारा फिर उसी नंबर से फोन आया और 3 करोड़ की रंगदारी की डिमांड करने लगा, साथ ही बात नहीं मानने पर बच्चे को उठाने की धमकी दी। कुछ समय बाद फिर उसी नंबर से फोन आया लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। भयभीत डॉक्टर के परिवार ने एसएसपी से संपर्क कर घटना से अवगत कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और डा. को सुरक्षा मुहैया कराई।

मोबाइल नंबर की लोकेशन हापुड़ मिलने पर पुलिस टीम रवाना हुई। जहां एसओजी और कोतवाली पुलिस ने एक फर्नीचर करोबारी को गिरफ्तार किया। पुछताछ में यह बात सामने आई कि फोन करने वाला करोबारी का 10 वर्षीय बेटा है जो कक्षा तीन में पढ़ता है वहीं करोबारी व्यक्ति इस बात से अंजान था। जिसके बाद पुलिस दोनों बाप-बेटे को हल्द्वानी लेकर आई। पुलिस पुछताछ में बच्चे ने बताया कि सोमवार को माता-पिता घर पर नहीं होने की वजह से प्रैंक करने के लिए मां के नंबर से फोन किया। उसने टोनी कक्कड़ का गाना सुन रखा था। टोनी के ‘नंबर लिख’ शीर्षक वाले गाने में एक लाइन है, नंबर लिख 98971 हमको अंग्रेजी आती है कम, डम डिगा डम डिगा डम…। डा. कुच्छल का शुरुआती नंबर भी इसी तरह का है और मजाक-मजाक में उसने एक करोड़ की रंगदारी की बात कह दी।

 

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!