अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेज भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर पुलिस टीम के साथ रूसी के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ऑल्टो कार को रोक चालक से कागजात दिखाने को कहा। पुलिस को देख युवक सकपका गया। इस पर पुलिसकर्मियों ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 12 बोर की अवैध पोनिया बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। एसओ सागर ने बताया अवैध असलहे का परिवहन करने पर वामदेवपुर थाना कालाढूंगी निवासी हिन्देश्वर मोमी पुत्र हरिकिशन मोमी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!