अस्पताल में मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी, मचा हडक़ंप

विशाखापट्टनम (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सरकारी अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी मोबाइल और मोमबत्तियों की रोशनी से की गई। घटना सामने आने के बाद हडक़ंप मच गया। हैरत की बात यह है कि अस्पताल स्टाफ के कहने पर गर्भवती के परिजनों ने ही मोबाइल और मोमबत्तियों की रोशनी का इंतेजाम किया था। मामला विशाखापट्टनम के नरसीपट्टनम क्षेत्र में स्थित एनटीआर सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल पिछले दो दिनों से भारी बिजली कटौती से जूझ रहा है। इसका असर मरीजों के इलाज पर भी पड़ रहा है। बीती रात की दरमियान एक महिला कृष्णा देवी की डिलीवरी मोबाइल, टॉर्च और मोमबत्तियों की रोशनी के बीच की गई।

गनीमत है कि महिला और नवजात पूरी तरह सुरक्षित है। इस घटनाक्रम को लेकर महिला के पति ने कहा कि अस्पताल स्टाफ की ओर से मुझे आधी रात को मोमबत्तियां लाने और अधिक से अधिक मोबाइल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था।
उधर, अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले में सफाई भी दी है। उनका कहना है कि महिला पहले से ही प्रसव पीड़ा का अनुभव कर रही थी, उस वक्त अस्पताल का जनरेटर भी खराब हो गया था, इसलिए हमारे पास महिला के परिचारकों से महिला की डिलीवरी के लिए रोशनी की व्यवस्था करने के लिए कहने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।