
उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खनेड़ा के पास सोमवार को सुबह के दौरान अचानक चट्टानी पहाड़ दरक गई। पहाड़ी से गिरे बोल्डर व मलबा यहां ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के ऊपर गिर गया। जिससे जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि कार्य कर रहा मशीन ऑपरेटर इस हादसे में बाल बाल बचा। इस दौरान गनीमत यह रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही नही हो रही थी, वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला कम होने के बाद निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त मशीन को पत्थरों व मलबे के बीच से निकाला। जिसके बाद सड़क पर गिरे पत्थरों व मलबे को हटाया गया।