गहरी खाई में गिरी जेसीबी, ऑपरेटर की मौत
मुनस्यारी। बंगापानी में एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस घटना में ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से ऑपरेटर का शव रेस्क्यू किया गया। शनिवार को मदकोट से जोशा जा रही एक जेसीबी मदकोट-चौना सड़क पर कनलगा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में ऑपरेटर उमदाना बंगापानी निवासी चंद्र सिंह पॉलीवाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू किया। मदकोट चौकी प्रभारी विकास कुमार ने कहा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम है। पिता हुकुम सिंह, मां धनुली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी मंजू देवी बेसुध है। जानकारी के मुताबिक मृतक घर का एकमात्र कमाऊ था।
मदकोट-चौना सड़क पर जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई, जिसमें ऑपरेटर की मौत हो गई। शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। -विकास कुमार, चौकी प्रभारी, मदकोट