
रुद्रपुर। करीब 23 दिन पूर्व फांसी पर झूले इकबाल का सुसाइड नोट लेकर परिजन कोतवाली पहुंच गये। परिजनों ने इकबाल के करीबियों पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सुसाइड नोट के मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
रविवार को ग्राम बघौरी निवासी इमरान पुत्र रहमान और उसकी सास हसीन बानो ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया इकबाल पुत्र मुन्ने शाह निवासी बघौरी ने 19 नवंबर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दावा किया आत्महत्या के बाद इकबाल का लिखा सुसाइड नोट मिला था। इसमें इकबाल ने करीबियों पर उसे आत्महत्या के लिये उकसाने का जिक्र किया है। इमरान ने कहा आत्महत्या करने वाला इकबाल उसका रिश्ते में साला था। सुसाइड नोट का पता चलने पर पंचायत में मामले को निपटाने के लिये कुछ लोग जुटे रहे। इस कारण सुसाइड का मामला दबा रहा। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इधर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने कहा सुसाइड नोट का मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। युवक की काफी दिन पूर्व मौत हो चुकी है। प्रकरण संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।