महिला पहलवान निशा दहिया और उसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या
सोनीपत। महिला पहलवान निशा दहिया और उसके छोटे भाई सूरज दहिया की ग्राम हलालपुर स्थित सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी निशा का कोच पवन कुमार वह दोनों भाई बहन को मारकर फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी के मुताबिक पहलवान निशा दहिया पर लगभग डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग की गई थी।
एक साथ दो दो हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निशा दहिया व उसके भाई सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत जिला अस्पताल भिजवा दिया है। बता दें कि सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी पूर्व ओलिंपियन सुशील कुमार की एकेडमी की फ्रेंचाइजी है। इस कुश्ती एकेडमी को कुश्ती का कोच पवन कुमार संचालित करता है। निशा दहिया यहां पिछले 3 साल से प्रैक्टिस कर रही थी।
मृतक पहलवान निशा दहिया के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि 21 साल की निशा कुश्ती की नेशनल प्लेयर थी। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुकाबलों में सेकेंड पोजीशन पर आई थी। 3 साल से वह सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए जा रही थी। निशा का छोटा भाई सूरज उसे लेने और छोड़ने जाता था। बुधवार को भी निशा प्रैक्टिस के लिए एकेडमी पहुंची जहां कोच पवन और उसके साथी सचिन ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक निशा के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि निशा की हत्या करने के बाद रोहतक जिले के बालंद गांव के रहने वाले निशा के कोच पवन ने निशा की मां धनपति देवी को फोन करके कहा कि प्रैक्टिस खत्म हो गई है, वो निशा को ले जाएं। जब सूरज और धनपति निशा को लेने एकेडमी पहुंचे, तो पवन व सचिन ने उन दोनों पर भी गोली चला दी। गोली लगते ही धनपति गिर गईं। मां को गिरते देखकर सूरज गांव की तरफ भागा, इसी दौरान पवन और सचिन ने सूरज का पीछा करके उसे भी गोली मारकर जान से मार दिया।
दीपक ने बताया कि एकेडमी में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिन्हें घटना के बाद आरोपी पवन उखाड़ कर अपने साथ ले गया। एकेडमी में उस वक्त कुछ मिस्त्री भी काम कर रहे थे जो घटना के बाद से फरार हैं। घटना के बाद गांव के लोग निशा, उसके भाई सूरज और धनपति देवी को लेकर सोनीपत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने निशा और सूरज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि धनपति देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।