25 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे डीएलएड प्रशिक्षित

देहरादून। नियुक्ति ना देने से नाराज डायट डीएलएड प्रशिक्षित 25 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। शनिवार को डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन की आनलाइन बैठक में ये तय किया गया।
प्रशिक्षित दीक्षा राणा ने बताया कि शिक्षा मंत्री और निदेशालय के निर्देश के बाद भी डीईओ स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नियुक्त के नाम पर मामले को लटकाया जा रहा है। सितंबर में सरकार ने 20 दिन में नियुक्ति की बात कहकर आंदोलन खत्म करवाया था। लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हो पायी। एक साल से 28 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित परेशान हैं। 19 अक्टूबर को भी अधिकारियों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। जिससे प्रशिक्षितों में आक्रोश है। अब वे 25 को निदेशालय जाकर अधिकारियों से वार्ता करेंगे। अगर कार्रवाई ना हुई तो डीईओ स्तर पर भूख हड़ताल व उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिए जाएंगे।