
रुडक़ी। अधिवक्ता हत्याकांड के हत्यारोपियों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। गंगनहर पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर रुडक़ी में अधिवक्ता अपनी नाराजगी पुलिस-प्रशासन के सामने जाहिर कर चुके हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालस का परिसर है। जहां पर अधिवक्ता राव उस्मान (45) पत्नी अंजुम आरा के साथ रहते थे। दंपति के अलावा मानसिक रूप से बीमार एक भाई भी साथ में रहता था। नौ जून की रात गर्मी की वजह से उस्मान घर के बाहर टहल रहे थे। तभी वहां बदमाश पहुंचे और सीने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी अंजुम आरा घर से बाहर आई थी। बाहर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल पड़ी थी। शोर शराबा होने पर कुछ ही मिनटों में क्षेत्रवासी घटनास्थल पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने कांबिंग कर शूटरों का पता करने का प्रयास किया था लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पाया था। अधिवक्ता के भाई टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर निवासी लुकमान की तहरीर पर अधिवक्ता की पहली पत्नी गुलशन आरा, डॉ. साबिर रहमान, साबिर की पत्नी मरियम, साबिर के साले सैय्यद बिलाल उर्फ सैंकी निवासी रुडक़ी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड में अहम सुराग मिले है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।