नैनीताल के पूर्व पालिकाध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक

नैनीताल। नैनीताल के पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू की फेसबुक आईडी हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके परिचितों की ओर से फोन पर संपर्क कर जानकारी दी गई है कि फेसबुक मैसेंजर पर गूगल पे तथा फान पे किए जाने की बातें कही जा रही हैं। उन्होंने इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा जा रहा है।

शेयर करें..