सीएम बदल प्रदेश की अव्यवस्थाओं पर भाजपा ने लगाई मुहर: किशोर उपाध्याय

कुंभ में इस बार भ्रष्टाचार चरम पर
सिर्फ पैसों की बंदरबांट के लिए सरकार ने 325 करोड़ रुपये जारी किए

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा मानती है कि प्रदेश के पूर्व सीएम अव्यवस्था फैला रहे थे, इसी कारण एकाएक उन्हें हटाकर दूसरा सीएम बनाया गया। किशोर ने कुंभ की अव्यवस्थाओं की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने तथा प्रदेश सरकार से श्वेतपत्र जारी कर अपना पक्ष साफ करने की मांग की। सोमवार को किशोर उपाध्याय ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि कुंभ में इस बार भ्रष्टाचार चरम पर है। मेला अंतिम चरण में है और इस समय सिर्फ पैसों की बंदरबांट के लिए सरकार ने 325 करोड़ रुपये जारी कर दिए। इतने कम समय में सिर्फ पैसा ठिकाने लगाने के लिए यह पैसा जारी किया गया है। सरकार को यह साफ करना चाहिए कि कुंभ मेले में किस संत को कितना पैसा दिया। कांग्रेस ने 2010 में 745 करोड़ कुंभ के लिए दिए थे और डबल इंजन की सरकार ने 405 करोड़ रुपये दिए। उसमें भी बंदरबांट की जा रही है। किशोर ने कहा कि उत्तराखंड का रोजगार बीते 1 साल में बिल्कुल खत्म हो गया है। अब जब दोबारा यात्रा शुरू होने जा रही है तो सरकार एक बार फिर कोरोना का बहाना बनाकर प्रदेश के लोगों की पेट पर लात मारने का काम कर रही है। श्रद्धालुओं को बॉर्डर से ही लौटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अब सभी संतों से मिलकर गंगा, उत्तराखंडी और वनाधिकार बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह करेंगे। प्रेस वार्ता में पूर्व महानगर अध्यक्ष अंशुल श्रीकुंज, डॉ संतोष चौहान, विभाष मिश्रा, सुमित तिवारी, मकबूल कुरैशी, नितिन कौशिक, जगपाल सैनी, बलराम राठौर, अनीस कुरैशी, अशरफ अब्बासी आदि उपस्थित थे।