कमल हासन की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे होटल

चेन्नई (आरएनएस)। तमिलनाडु में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के मुखिया और सुपरस्टार कमल हासन की कार पर बीती देर रात हमला हुआ। मामला कांचीपुरम का है। हासन चुनाव प्रचार के बाद कांचीपुरम के एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, युवक कमल हासन का फैन था, जिसने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी। कुछ देर बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी। हालांकि, उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि हासन पर हमले का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस अस्पताल ले गई।


error: Share this page as it is...!!!!