शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
रुद्रपुर । युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के साथ ही उसका सहयोग करने वाले माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवती के बयान दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गुरुवार को विकासखंड के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कुटरी पचौरिया गांव के एक युवक के साथ उसका विवाह तय हुआ था। लेकिन विवाह की तिथि तय नहीं थी। इस दौरान आरोपी युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। अब आरोपी शादी करने से मुकर रहा है। आरोपी के परिजनों ने उसकी शादी चोरी छिपे कहीं और तय कर दी है। जिसकी जानकारी उसे अन्य लोगों से मिली। यह शादी तय कराने में आरोपी के माता-पिता और मौसी शामिल है। पीडि़ता ने कहा आरोपियों के इस कृत्य से उसकी और उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक दीपक शर्मा, उसके पिता प्रकाश चंद्र शर्मा, मां मीना देवी, मौसी लाटी के विरुद्ध धारा 376 व 418 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने कहा आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।