राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर ‘विज्ञान की नवीनतम तकनीकों एवं विज्ञान दिवस के महत्व’ पर हुई ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में ‘विज्ञान की नवीनतम तकनीकों एवं विज्ञान दिवस के महत्व’ विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिमरन कनवाल प्रथम, निकिता पिलखवाल, द्वितीय व अर्चना बिष्ट तृतीय रहे। विद्यालय के 50 विद्यार्थियों का एक दल डॉo कपिल नयाल व मोती प्रसाद साहू के निर्देशन में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में गया जहां पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा थे।उन्होंने अपने उद्बोधन में आज के युग में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा केंद्र सरकार द्वारा विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु किए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। संस्थान के निदेशक डॉo लक्ष्मीकांत ने अपने संस्थान से संबंधित नवीनतम खोजों की जानकारी दी तथा विज्ञान का कृषि के क्षेत्र में किस तरह से प्रयोग हो रहा है उसके बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ मंडल द्वारा विद्यार्थियों को सॉइल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) की एक नवीन किट जो कि पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा ने तैयार की द्वारा मृदा परीक्षण करना सिखाया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉo बिष्ट व डॉo हडाउ ने विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता व एटील इंचार्ज डॉo कपिल नयाल ने बताया कि किस तरह विज्ञान की नई-नई तकनीकों से मानव जीवन आसान हुआ है एवं रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 3D प्रिंटिंग आदि तकनीकों से किस तरह हम अपने समाज की समस्याओं को हल कर सकते हैं। मोती प्रसाद साहू ने धर्मग्रंथों में कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक सामान्य विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अंजलि आर्या, द्वितीय स्थान पर पायल बिष्ट एवं पूजा भंडारी व तृतीय स्थान पर रहे अक्षय कुमार को निदेशक व वैज्ञानिकों ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। निबंध प्रतियोगिता में डॉo कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू व बराती लाल यादव ने निर्णायक का कार्य किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन वैज्ञानिक डॉo अनुराधा भारतीय ने किया।

शेयर करें..