
रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर में इन दिनों चोरों ने दहशत फैला रखी है। बीते चार दिनों में चोरों ने शहर के पांच बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए हैं। ताजा मामला रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकार के घर का है, जहां चोरों ने बंद मकान को खंगालते हुए लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। नैना कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सत्यपाल अरोड़ा ने बताया कि वह 9 जनवरी को घर में ताला लगाकर देहरादून गए थे, जबकि उनकी पत्नी बिजनौर गई हुई थीं। सोमवार सुबह जब वह पत्नी के साथ घर लौटे तो गेट का ताला लटका मिला। अंदर कमरे खुले हुए थे और अलमारी, डबल बेड सहित सामान बिखरा पड़ा था। चोर 6 तोला सोने के जेवर और करीब डेढ़ लाख की नकदी चोरी कर ले गए। इससे पहले ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो घरों और एक जनसेवा केंद्र में चोरी की घटनाएं हुई थीं। वहीं रविवार को प्रीत विहार में दिनदहाड़े एक ट्रांसपोर्टर के घर से 36 लाख के जेवर और दो लाख की नकदी चोरी कर ली गई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

