
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। कार में 10 माह की बच्ची समेत पूरा परिवार सवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने मारपीट कर दी। कार सवार बुजुर्ग को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अर्चित कनोडिया पुत्र अजय कनोडिया निवासी शालीमार सिटी वजीराबाद रोड थाना साहिबाबाद यूपी ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को वह अपनी कार से हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी, 10 माह की बेटी, ससुर और सास मौजूद थे। पीछे-पीछे उनके भाई और साले दूसरी कार से आ रहे थे। जैसे ही वह लेमन ट्री होटल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार को कुछ दूरी तक घसीटा गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनके हाथों में खरोंचें आईं। आरोप है कि हादसे के बाद कार में सवार ससुर ट्रक चालक से बात करने उतरे तो चालक ने गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद चालक पकड़कर ट्रक के साथ करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान उनके शरीर और पीठ पर गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

