
रुद्रपुर (आरएनएस)। किच्छा क्षेत्र में हुए दिनेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बाइक और मोबाइल के लालच में पहले युवक से दोस्ती की गई और फिर सुनियोजित तरीके से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों के कब्जे से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। यह मामला 11 जनवरी को किच्छा क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव से जुड़ा था, जिसे पुलिस ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच कर रही थी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक की पहचान दिनेश पुत्र रूपलाल निवासी मेथी नवदिया, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। दिनेश काफी समय से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहकर नौकरी कर रहा था। जांच में सामने आया कि वह 9 जनवरी को अपनी बहन को भोजीपुरा छोड़ने गया था और 10 जनवरी को उसका शव किच्छा क्षेत्र में बरामद हुआ। मृतक के भाई वीरेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, डिजिटल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान हाईवे पर लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें दिनेश दो युवकों के साथ आता-जाता दिखाई दिया। कैमरों से पहचान के बाद पुलिस ने विजय पाल निवासी रसूलपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली और दीपक मौर्या निवासी मिलक, जिला रामपुर को पूछताछ के लिए कोतवाली किच्छा बुलाया। कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोन फाइल के सिलसिले में हल्द्वानी से भोजीपुरा गए थे। भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शराब की दुकान पर उनकी मुलाकात दिनेश से हुई थी। दिनेश की महंगी बाइक देखकर उनके मन में लालच आ गया और उन्होंने वहीं उसे लूटने के साथ हत्या की योजना बना ली। आरोपियों ने दोस्ती का नाटक करते हुए दिनेश को भोजीपुरा से किच्छा तक साथ चलने के लिए तैयार किया। रास्ते में अलग-अलग जगहों पर उसे अधिक शराब पिलाई और फिर सुनसान स्थान पर विवाद कर मौका पाकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया और बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गए, ताकि वारदात को लूट का रूप दिया जा सके।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से हल्द्वानी में किराये पर रहकर ठेली लगाते थे। विजय पाल जूस की ठेली और दीपक मौर्या खाने की ठेली लगाकर गुजर-बसर करता था। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

