
उत्तरकाशी(आरएनएस)। पंचायत चुनाव से लेकर ब्लॉक प्रमुख चुने जाने तक सभी दस्तावेजों की सक्षम अधिकारियों की ओर से दर्जनों बार जांच हो चुकी है। इसके बावजूद मेरी बहू और मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यह आरोप पूर्व विधायक मालचंद ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। पूर्व विधायक मालचंद ने कहा कि उनकी पुत्रवधू निशिता जौनसार क्षेत्र के अनुसूचित जाति परिवार से आती है। इसी कारण 22 सदस्यों के सापेक्ष 20 सदस्यों ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार करने का झूठा आरोप लगाकर चकराता, पुरोला, देहरादून व नौगांव सहित विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। मालचंद ने बिना नाम लिए विरोधियों पर जाति के नाम पर जनता को भड़काने, विधायक निधि और अन्य विकास कार्यों में स्वयं ठेकेदारी करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जौनसार क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोग उपजातियों के साथ पंवार, चौहान जैसे उपनाम भी लिखते हैं, जिसे गलत तरीके से मुद्दा बनाया जा रहा है। भविष्य में वे चुनाव न लड़ सके।
इसी उद्देश्य से उन्हें घेरने और दर्जनों मुकदमे दर्ज कर उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक वे जीवित हैं चुनाव लड़ते रहेंगे। वहीं, प्रमुख निशिता शाह ने कहा कि नाबालिग अवस्था में यदि अधिकारियों ने कोई प्रमाण पत्र जारी किया तो उसमें उनका कोई दोष नहीं है। वर्तमान में वे अनुसूचित जाति की बहू है। उन्होंने उनके खिलाफ चल रही खबरों और प्रताड़ना करने वालों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

