
रुद्रपुर(आरएनएस)। सितारगंज में वर्ष 2013 में हुई डकैती की घटना के बाद 13 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर घर में घुसकर लूटपाट करने और महिला के सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप था। घटना 16 फरवरी 2013 की है, जब बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवारजनों को धमकाया और अलमारी में रखे सोने के जेवरात व नकदी लूट ली थी। विरोध करने पर एक महिला के सिर पर डंडे से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पीड़ित गणेश सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी वार्ड 06 नहरपार, सितारगंज की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस समय तनवीर उर्फ राजीव उर्फ राजेश उर्फ सपेरा पुत्र नियाजम उर्फ निजामुद्दीन निवासी सिलई, जहानाबाद पीलीभीत, नफीस उर्फ समीर उर्फ राज पुत्र जगीर हसन निवासी डेरा गडवागंज डुडवारा जनपद एटा, शाकिर पुत्र जाकिर कलंदर (छैमार) निवासी डेरा नसीरपुर भवानीपुर जिला बदायूं और भूरा उर्फ कम्मू कलंदर निवासी नई बस्ती नहरपार सितारगंज को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया था। जबकि एक आरोपी शब्बीर उर्फ सुहेल पुत्र लियार खां निवासी डेरा डुडवारा, जनपद एटा उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार के नेतृत्व में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में संभावित ठिकानों पर लगातार रेकी की। इसके बाद रविवार को आरोपी शब्बीर उर्फ सुहेल को अमरोहा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई कैलाश देव, नवनीत कुमार, प्रकाश आर्या और शुभम सैनी शामिल रहे।

