
विकासनगर(आरएनएस)। मासूम बच्चों को पैसों और चॉकलेट का लालच देकर स्मैक आदि ग्राहकों तक पहुंचाने वाले स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी भी स्मैक तस्करी करती है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार रात को कुल्हाल चौकी प्रभारी विवेक भंडारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कुंजाग्रांट पहुंचे। वहां वाहन खड़ा कर वह चेकिंग करने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति कसाई मोहल्ले से बाहर आते हुए दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखकर वह घबरा गया और दोबारा गली के अंदर भागने लगा। जिसे पकड़ लिया गया। इसी दौरान उसने जेब से एक पन्नी फेंकने का प्रयास किया। जिसे कब्जे में लिया गया। चेक किया गया तो उसमें 12.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान बिलाल पुत्र इस्लाम, निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर के रूप में। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक कुंजाग्रांट निवासी मारुफ उर्फ काला पुत्र असगर से लाया है। वह पति-पत्नी दोनों पैसों के लालच में स्मैक बेचते हैं। बताया कि वह स्वयं नशे का आदी है। गांव के ही एक अन्य नशा तस्कर से मादक पदार्थ खरीदकर छोटे-छोटे बच्चों को 10-20 रुपये या चॉकलेट का लालच देकर अपने ग्राहकों तक तस्करी करवाता है। बच्चों पर पुलिस अथवा अन्य किसी भी व्यक्ति को शक नहीं होता था। कुछ दिन पूर्व ही गावं वालों ने एक बच्चे को स्मैक की पुडिया के साथ पकड़ा था तथा इसका वीडियो सभी जगह वायरल कर दिया था, जिस कारण वह स्वयं स्मैक की डिलीवरी के लिए निकल रहा था। कोतवाल ने बताया कि पूर्व में दो तस्करों को स्मैक के साथ पकड़ा गया था। उसमें भी आरोपी का नाम आया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
