लॉकडाउन उल्लंघन में छह लोगों पर केस दर्ज
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए हैं। गुरुवार रात ज्वालापुर क्षेत्र के 3 दुकानदार अपनी दुकान खोल कर बैठे हुए थे। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। रात 8:00 बजे के बाद धर्मनगरी में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक दुकानों को बंद रखने के आदेश किए गए हैं। लेकिन ज्वालापुर में इन आदेशों का पालन नहीं हो रहा था। कई लोग रात 10:00 बजे तक दुकानें खोल रहे थे। गुरुवार को सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस ने छापेमारी की तो गंगा कार सर्विस की दुकान खुली मिली। जबकि रेलवे रोड पर शैली कम्युनिकेशन और आर्य नगर में गर्ग प्रोविजन स्टोर खुला मिला। पुलिस में गंगा कार सर्विस के अंकित शर्मा, गर्ग प्रोविजन स्टोर के मोहित गर्ग पुत्र संजय गर्ग, वरुण शर्मा पुत्र संजय शर्मा और शैली कम्युनिकेशन के अजय अरोड़ा और करण अरोड़ा निवासीगण खन्ना नगर ज्वालापुर, सोनू निवासी शास्त्री नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने इसकी पुष्टि की है।