महर गांव में गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में खौफ

नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र के महर गांव मल्ला में गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। गांव के पास ही दिन दहाड़े गुलदार ने दो महिलाओं पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। गुलदार के डर से लोग दिन में भी बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। घनसाली के महर गांव में बीते साल गुलदार ने गांव में तीन बच्चो को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद वन विभाग ने गांव में लगातार गस्त लगाने के साथ ही पिंजरा लगाया तथा शूटर तैनात करने के बाद गुलदार को मार गिराया था। लेकिन गांव में अब फिर से गुलदार की धमक से ग्रामीण भयभीत है। बीते शुक्रवार को ग्रामीण महिला शांति देवी व सुनीता देवी गांव के पास ही घास लेने गई थी, जहां अचानक गुलदार उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं के शोर मचाने के बाद वह जंगल की ओर भाग गया। जिपंस विक्रम घनाता ने बताया कि, लगातार गांव के आसपास गुलदार की मौजूदगी से महिलाओं व बच्चो का आना-जाना मुश्किल होन रहा है।उन्होंने डीएफओ टिहरी को पत्र भेजकर गांव में पिंजरा लगाने व गश्ती दल तैनात करने की मांग की है।