जीतेंद्र को न्याय दिलाने को निकाली जनाक्रोश रैली

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी के तलसारी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार आत्महत्या प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने पौड़ी में जनाक्रोश रैली निकाली। एजेंसी चौक पौड़ी से यह रैली डीएम कार्यालय पौड़ी परिसर तक निकाली गई। रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएम के माध्यम से सीएम को भी पांच सूत्रीय मांग पत्र भी भेजा गया। मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने एजेंसी चौक से डीएम कार्यालय तक जनाक्रोश रैली निकाली। रैली में जीतेंद्र के परिजनों के साथ ही भीम आर्मी, प्रदेश शिल्पकार कल्याण समिति, एससी एसटी प्रकोष्ठ, कांग्रेस आदि संगठनों ने हिस्सा लिया। डीएम कार्यालय में धरना देते हुए जितेंद्र के परिजनों ने प्रकरण में शामिल दोषियों को कड़ी की सजा देने के साथ ही मामला फास्ट टैक कोर्ट में चलाने की मांग उठाई। मृतक जीतेंद्र के परिजनों ने कहा कि जितेंद्र कुमार के पैसे आरोपी हिमांशु चमोली से दिलवाए जाए। परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था, उसकी मृत्यु हो जाने से परिवार पर आर्थिकी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने सरकार से रोजगार उपलब्ध करवाने व सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन करने वालों में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, प्रदेश महामंत्री सुशील पाटिल, जिलाध्यक्ष सुरेश मुयाल, दिलसाद, प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश शाह, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीकांत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी, सभासद गौरव सागर, विनोद दनोशी, भाष्कर बहुगुणा, सरस्वती देवी आदि शामिल रहे।