सुहागिन महिलाओं ने नरेंद्रनगर में तिलों का तेल पिरोया

नई टिहरी(आरएनएस)। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश के लिए मंगलवार को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में महारानी एवं टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के नेतृत्व में सुहागिन महिलाओं ने तिलों का तेल पिरोया। देर शाम को तेल कलश मंदिर समिति और डिम्मर धार्मिक पंचायत के सदस्यों के साथ चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचा। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 4 मई को सुबह 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रीजा की अगुवाई में नगर की 70 से अधिक सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखने के साथ पीले वस्त्र धारण कर तेल पिराया। उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना के बाद मूसल, ओखली व सिलबट्टे से तिलों का तेल भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए पिरोया। इससे पूर्व प्रातः ही श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी मिष्ठान भोग के साथ गाडू घड़ा को राज दरबार लेकर पहुंचे। राज पुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रीजा के हाथों पूजा अर्चना कर तिलों का तेल पिरोने का शुभारंभ किया।