विभाग की छवि खराब की तो तत्काल कार्रवाई: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी
हल्द्वानी। नैनीताल की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पीडि़तों की समस्याओं को दरकिनार करने वाले थाना, चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने शहर का जाम, बढ़ते नशे के कारोबार और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि कुमाऊं का मुख्य द्वार हल्द्वानी पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां पर अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर इसके निराकरण का रास्ता निकाला जाएगा। नया रूट तलाशा जाएगा। बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने के साथ ही मुख्य प्वाइंट में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। संवेदशनील क्षेत्रों पर पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा। कहा कि अगर किसी ने भी पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश की तो सबसे पहली कार्रवाई उसके ऊपर ही होगी। कहा कि साइबर ठगी के मामले इन दिनों सबसे अधिक देखने को मिल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर ऐसी शिकायत आती है तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच करें। देरी की तो पीडि़त का नुकसान हो सकता है। बताया कि सबसे अधिक साइबर ठगी लालच के चक्कर में हो रही है। पुलिस के लिए पहली बने हत्याकांडों पर जांच कर बेहतर प्रयास की बात कही।