
नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से कोई मौत नहीं हुई है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरूणाचल प्रदेश, चंड़ीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,311 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ चार लाख 66 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 16,959 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढक़र 96.43 प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 809 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,22,526 रह गयी है। इसी अवधि में 161 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढक़र 1,51,160 हो गया है और मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसदी हो गई है।


