महिलाओं को प्रेग्नेंट करने की दे रहे थे नौकरी, धरे गए

पटना(आरएनएस)। बिहार के नवादा जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाएगा। जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है उनको प्रेग्नेंट करने के लिए युवाओं को भर्ती किया जा रहा था। ठग इसे मदद का नाम दे रहे थे और काम पर रखे गए लड़कों से रकम वसूल रहे थे।
ठग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। उनको बताया जाता था कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, अगर वे उनकी मदद करते हैं तो वे 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम पा सकते हैं। हैरान कर देने वाला ये मामला बिहार के नवादा के नारदीगंज थाना के कहुआरा गांव का है। अब तक तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
ठगों ने खुलासा किया है कि किस तरह से वह भोले-भाले युवकों को अपने झांसे में लेते थे। उन्होंने ने बताया कि वे लोग  सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। उनको लाखों रुपए का लालच दिया जाता था। उनसे कहा जाता था कि अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं भी हो सकी तो भी वह कम से कम 50 हजार रुपये तो पा ही लेंगे। पैसे के लालच में जो भी युवक इस काम के लिए तैयार होता, उससे 500 से 20 हजार रुपये तक रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऐंठ लिए जाते थे।
डीएसपी इमरान परवेज के मुताबिक,  साइबर अपराधियों का ठिकाना कहुआरा गांव का बगीचा था। बगीचे में बैठकर वह ठगी कर रहे थे, तभी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जिससे व्हॉट्सएप चैट, ग्राहकों की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!