स्मार्ट मीटर के विरोध में हरीश रावत ने किया मौन उपवास

देहरादून(आरएनएस)।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में ऊर्जा निगम की ओर से घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। सरकार के इस फैसले से नाखुश पूर्व सीएम ने सोमवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक घंटे का मौन उपवास कर विरोध दर्ज कराया है। मौन उपवास के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली वितरण का काम भी एक खास कंपनी के नियंत्रण में देना चाहती है। उसके लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि घरों में जो पुराने मीटर हैं, वह बदले जाएंगे, इनकी जगह पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरे विश्वास से कह रहे हैं कि आज जितना लोगों को बिजली का बिल देना पड़ रहा है, पहले तो यहीं लूट हो गई, क्योंकि पहले जितना दो महीने का बिल आता था, अब एक महीने में बिजली का बिल आ रहा है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर यह बिल और ढाई गुना तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों आगे आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। इसी के विरोध स्वरूप उन्होंने मौन उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया है।