मोबाइल एप के माध्यम से की जाएगी पशुओं की गणना
पिथौरागढ़(आरएनएस)। जनपद में पशुगणना का कार्य ऑनलाइन होगा। इसके लिए 65 प्रगणक व 13 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है। पशुगणना के लिए सभी कर्मियों को टैब दिया जाएगा। जिन स्थानों में नेटवर्क की दिक्कत है, वहां टैब में डाटा भरा जाएगा। जब कर्मी नेटवर्क क्षेत्र में पहुंचेंगे वह ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा। पशुपालन विभाग इस बार निराश्रित गोवंश व कुत्तों की भी गणना करेगा। बुधवार को विकास भवन सभागार में 21वीं पशुगणना को लेकर कार्यशाला हुई। जिसमें सीडीओ नंदन कुमार ने कर्मियों को पूरी सावधानी से पशुगणना करने के निर्देश दिए। सीवीओ डॉ. योगेश भारद्वाज ने पशुगणना के महत्व के बारे में बताया। डिप्टी सीवीओ डॉ.पंकज जोशी ने कहा कि पशुगणना से प्राप्त आंकडों के विश्लेषण से भविष्य के लिए योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। प्रत्येक पांचवे वर्ष पशुओं की गणना की जाती है। इस बार सितंबर से दिसंबर तक पशुओं की गणना की जाएगी। इसमें पशुओं की नस्ल, उम्र, प्रजाति व स्वामी सहित अन्य विवरण का रिकॉर्ड रखा जाएगा। यहां डॉ.लाल सिंह सामंत, डॉ.कमल पंत, डॉ.संजय, डॉ.दीपा, डॉ.मंजू, अनुज कपूर, विक्रम आदि मौजूद रहे।