बाड़व गांव में हुआ बलि प्रथा बंद करने का निर्णय
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बाड़व गांव में ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक करके धार्मिक अनुष्ठान में बलि प्रथा बंद करने का निर्णय लिया है। बलि के स्थान पर श्रीफल का प्रयोग किया जाएगा। सभी ने आपसी सहयोग से इस कार्य को संपादित करने में एक दूसरे का साथ देने का भी आह्वान किया है। बाड़व में आयोजित एक पूजा समारोह संपंन होने के दौरान ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अब गांव में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में बलि प्रथा को पूर्ण बंद कर दिया गया है। ग्राम प्रधान सुमन देवी ने बताया कि सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में सभी ग्रामीणों ने सहमति दी है। विशेष रूप से बुर्जगों ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया है। गांव में होने वाले सार्वजिक पूजा, पांडव नृत्य और अन्य धार्मिक आयोजनों में किसी भी जीव हत्या के बजाय श्रीफल को बलि के रूप में प्रयोग किया जाएगा।