रोड पर आम की पेटियां रखने से रोकने पर घर में घुसकर हमला किया

विकासनगर(आरएनएस)।  आम की पेटियों को रास्ते में रखने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर फतेहपुर नई कॉलोनी हरबर्टपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर धारधार हथियारों से हमला कर दिया। घर में मौजूद महिलाओं से भी अभ्रदता की। तहरीर के आधार पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तेजपाल सिंह उर्फ सुभाष सैनी निवासी फतेहपुर नई कालोनी हरबर्टपुर विकासनगर ने तहरीर दी है। बताया कि रईस निवासी आसन बाग ने हरबर्टपुर में उनके घर के पीछे आम का बाग ठेके पर लिया है। वह घर के सामने रोड पर पेटियां रखकर सार्वजनिक रोड को बंद कर देता है। बताया कि कई बार उसे मना किया। लेकिन वह नहीं माना। वह उससे इस बात को लेकर रंजिश रखता है। आरोप लगाया कि 13 जुलाई को समय करीब सात बजे शाम को रईस अपने पुत्रों राहिल, फरीद के साथ एक राय होकर धारदार हथियार तलवार, चापड लेकर घर में घुस आया और गालियां देते हुए जानलेवा हमला कर दिया। घर की महिलाओं के साथ भी अभ्रदता की। आसपास के लोगों के आने पर पर वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!