डेढ़ करोड़ से संवरेगा प्रवेशद्वार डायजर
नई टिहरी(आरएनएस)। नगर क्षेत्र का प्रवेश द्वार डाइजर जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके सौंदर्यीकरण के लिए टीएचडीसी ने स्वीकृति दे दी है। चुनाव आचार संहिता के बाद कार्य की निविदा जारी की जाएगी। इसके बाद डायजर में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। नई टिहरी शहर का एंट्री प्वाइंट डायजर जल्द ही नए कलेवर में दिखेगा। जिसके लिए टीएचडीसी इंडिया ने करीब 1.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। जल्द ही निविदा जारी कर कार्य शुरू कराए जाएंगे। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि डाइजर के सौंदर्यीकरण के लिए डीएम/पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित ने कुछ सुझाव देकर यहां पर कार्य कराने को कहा था। जिसके बाद टीएचडीसी की सर्वे टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। ईडी ने बताया कि डाइजर में प्लेटफार्म, नाला ट्रीटमेंट, गजीबो, पाथ वे सहित कई आकर्षक कार्य कराए जाएंगे। डाइजर तिराह पर चंबा से नई टिहरी, कलक्ट्रेट कार्यालय आवागमन का प्रमुख केंद्र है। यहां पर नगर पालिका ने शिवमूर्ति लगाई हुई है। साथ ही नई टिहरी के देवीधार पिकनिक स्पॉट के लिए भी जाने का रास्ता है। पिकनिक स्पॉट के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग कई कार्य करवा रहा है। अब डाइजर का सौंदर्यीकरण होने के बाद यहां पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। टीएचडीसी के ईडी जोशी ने कहा कि नई टिहरी शहर के विकास के लिए टीएचडीसी कृत संकल्पित है। नगर पालिका और जिला प्रशासन की ओर से आने वाले प्रस्तावों पर टीएचडीसी हमेशा सकारात्मक रूप से निर्णय लेती है।