मारपीट की घटना के एक वर्ष बाद दर्ज हुआ मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सितारगंज। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का एक साल बाद मुकदमा दर्ज किया है। पंकज मल्लिक निवासी देवनगर शक्तिफार्म ने तहरीर में घटना एक वर्ष पूर्व 16 मई की बताई है। पंकज के अनुसार, गांव के ही राकेश विश्वास ने 16 मई 2023 को घर में घुसकर उनसे मारपीट की। घायल होने के बाद उन्होंने हायर सेंटर में इलाज कराया। आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर आरोपी रंजिश रखता है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।